Uttrakhand- बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए पूर्व सीएम हरीश रावत की अचानक बिगड़ी तबीयत

उत्तराखंड राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत की देहरादून में अचानक से तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आए थे और धरना प्रदर्शन स्थल पर वह अचानक ही बेहोश हो गए। उनके बेहोश होने के बाद सभी लोग घबरा गए और पुलिस वालों ने उन्हें तुरंत वहां से उठाया। वहीं दूसरी तरफ आज शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा सचिवालय में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों से भेंट की गई और इस दौरान बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अपने मुद्दों से अवगत कराया जिसके बाद मुख्य सचिव का कहना था कि बेरोजगार संघ द्वारा रखे गए मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा और साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी बातों को शांतिपूर्ण तरीके से रखें तथा बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए पूर्व सीएम हरीश रावत के अचानक तबियत बिगड़ने से मौके पर हड़कंप मच गया।