
उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर पहले शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसे पीट-पीटकर गर्भपात कर दिया गया। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सहसपुर निवासी युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती वर्ष 2018 में नसीम अहमद निवासी माजरा से हुई थी और धीरे-धीरे करके आरोपित ने युवती को अपनी बातों में फसाया जिसके बाद उसने मिलने के लिए ब्रह्मापुरी स्थित एक घर में बुलाया और वहां उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपित ने उसके साथ गाली-गलौज की और पिटाई भी शुरू कर दी जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस ने करने की कोशिश की तो आरोपित ने उससे शादी करने को कहा और फरवरी 2020 में उसके साथ शादी भी कर ली लेकिन शादी के बाद उसका व्यवहार और भी अधिक आक्रामक हो गया और युवती को आरोपित ने घर से निकाल दिया तथा 2022 में तलाक के नए युवती को देहरादून बुलाया और उसके अप्राकृतिक संबंध बनाए इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।


