Uttrakhand- पिता ने खरीदी नई कार, बेटे ने दबाया एक्सीलेटर…… देने पड़े एक लाख रुपए

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित पिरान कलियर क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पिता ने नई कार खरीदी और पिता के बगल में बैठे हुए बच्चे ने कार का एक्सीलेटर दबा दिया। जिसके कारण कार एक टिनशेड की बनी दुकान के अंदर घुस गई। इस घटना में 2 लोगों की जान बाल-बाल बच पाई है। हादसे में दुकान के साथ कार भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कार के मालिक ने एक दिन पहले ही कार खरीदी थी और उसके बाद दुकान स्वामी को ₹1,00,000 देकर कार स्वामी ने अपना पीछा छुड़ाया। दरअसल भगवानपुर कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को नई कार खरीदी थी । वह अपने 5 साल के बेटे और पत्नी के साथ कलियर में कार लेकर जियारत के लिए आया था। कार को पार्किंग में खड़ा करने के बाद वह परिवार के साथ जियारत के लिए चला गया जब रात को लौटा तो कार को पार्किंग से निकालने लगा तभी उसके बगल में बैठे हुए बेटे ने एक्सीलेटर दबा दिया और स्पीड बढ़ने के कारण कार दुकान में चली गई। इस घटना के दौरान दुकान स्वामी और एक अन्य व्यक्ति बाल- बाल बचे और उसके बाद कार के मालिक को दुकान स्वामी को एक लाख रुपए देने पड़े। हादसे में दुकान भी टूट गई और दुकान में रखा हुआ सामान भी टूट गया। इससे दुकानदार को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ तथा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।