Uttrakhand- जोशीमठ में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के माफ होंगे बिजली तथा पानी के बिल……. श्रमिकों को प्रतिमाह मिलेंगे दो- दो हजार रूपए

उत्तराखंड राज्य के चमोली में स्थित जोशीमठ के अंतर्गत भू कटाव के दौरान चल रही समस्याओं के बीच सरकार द्वारा आपदा की जद में आए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को राहत दी गई है। बता दें कि ऐसे प्रतिष्ठानों के 6 माह तक के पानी और बिजली के बिल माफ होंगे तथा इन प्रतिष्ठानों में जो भी श्रमिक कार्यरत हैं उनका रोजगार प्रभावित होने के कारण उन्हें दो-दो हजार रुपए की धनराशि प्रतिमाह की दर से दी जाएगी। यह निर्णय जोशीमठ को लेकर गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिए गए हैं तथा आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने बैठक में लिए गए निर्णय की ब्रीफिंग में यह जानकारी दी है। आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार इन विषयों पर उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में विचार विमर्श किया गया और सरकार ने इस निर्णय पर मुहर लगाई है। इसके अलावा जोशीमठ में छोटी दुकानों को भी मुआवजा दिया जाएगा। जो दुकाने आपदा की जद में आई हैं उन्हें सरकार मुआवजा देगी। इसके अलावा 1 फरवरी से जोशीमठ में विद्यालयों को खोलकर शैक्षणिक कार्य शुरू कराने की कवायद भी तेज हो गई हैं और सभी स्कूलों का निरीक्षण प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने भी किया है। जिन सुरक्षित विद्यालयों में आपदा प्रभावित रह रहे हैं उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।