
अक्सर हम लोग देखते हैं कि बच्चे माता- पिता की डांट के डर के कारण ऐसे कदम उठा लेते हैं जिससे उन्हें खुद ही नुकसान पहुंच जाता है और ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां यूनिट टेस्ट खराब होने के कारण एक 11 साल की बच्ची बिना बताए घर से चली गई। बच्ची को डर था कि माता-पिता डांट लगाएंगे इसलिए वह बिना बताए चली गई तभी माता-पिता ने चिंतित होकर अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस ने 95 सीसीटीवी फुटेज भी खगाले। इस मामले में पुलिस को आकाशदीप कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार ने सूचित किया कि उनकी 11 साल की बच्ची बिना बताए कहीं चली गई तभी पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की, 95 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर बच्ची को ऋषिकेश से सकुशल बरामद किया। बताते चलें कि पुलिस ने बच्ची को 8 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया था। बरामदगी के बाद बच्ची के परिजनों को सौंप दिया गया और पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके यूनिट टेस्ट सही नहीं हुए और परिजनों की डांट के कारण वह चली गई।
