Uttrakhand- डीजीपी ने की घोषणा…….. ऋषभ के मददगारो को मिलेगा इनाम

उत्तराखंड राज्य में डीजीपी ने ऐलान करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना के दौरान जिसने भी मदद की है उसे इनाम दिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार की तड़के दिल्ली- देहरादून राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार जल गई और अब उत्तराखंड में जिसने भी ऋषभ की मदद की उसे पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। इसका ऐलान डीजीपी द्वारा कर दिया गया है। उनके द्वारा कहा गया है कि सड़क दुर्घटना के दौरान ऋषभ पंत की मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जब ऋषभ की कार हादसे का शिकार हुई तब देवदूत बनकर सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर और स्थानीय लोग थे। इनमें तीन दिहाड़ी मजदूर भी शामिल थे और इन लोगों को भारत सरकार की “गुड सेमेंरिटन” योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। दरअसल डिवाइडर से टकराने के बाद ऋषभ की कार ने आग पकड़ ली और तभी हरियाणा रोडवेज की एक बस पास से ही गुजर रही थी और बस के ड्राइवर तथा बाकी स्टाफ ने पंत को जलती हुई कार से बाहर निकाला और अब दिहाड़ी के मजदूर तथा बस स्टाफ समेत उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हादसे के दौरान ऋषभ की मदद की।