![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद में पेश किए गए बजट को शानदार बताते हुए कहा कि साल 2023 में पेश किया जा रहा बजट काफी शानदार है। बता दे कि बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पांचवा बजट पेश किया और इस बजट के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों को लेकर एलान किए गए। इस बजट को मुख्यमंत्री ने शानदार बताया। बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने के लिए बधाई दी गई है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। यह बजट ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किया गया यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को एक नई मजबूती प्रदान करेगा। वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी इस बजट के बारे में बताते हुए इसे मध्यमवर्ग को शहद में लिपटी कड़वी गोलियां बताया है। उन्होंने कहा है कि यह बजट शहद में लिपटी कड़वी गोलियों के समान है। बजट में शिक्षा का बजट घटाकर 2.64% से 2.5% कर दिया गया है और स्वास्थ्य बजट बिगड़ चुका है जो कि हानिकारक है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)