Uttrakhand- पीसीएस परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग….. आयोग का होगा घेराव

उत्तराखंड राज्य में विभिन्न परीक्षाओं में धांधली देखने को मिल रही है। पहले यूकेएसएसएससी और अब यूकेपीएससी द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं में भी गड़बड़ी देखने को मिली है। पटवारी लेखपाल परीक्षा पेपर लीक होने के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठने लगी है। परीक्षा की तैयारी कर रहे दर्जनों अभ्यर्थियों ने धांधली की आशंका जताते हुए सीएम को ज्ञापन भेजा है और इस मामले में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मुख्य परीक्षा स्थगित नहीं होती है तो कांग्रेस आयोग के अध्यक्ष के घर का घेराव करेगी। दरअसल पीसीएस परीक्षा का प्रश्न पत्र भी आयोग के उसी अनुभाग से बनाया गया है जहां से पटवारी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था और ऐसे में आशंका है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र भी लीक हो सकता है। अभ्यर्थियों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर पूरे प्रकरण की जांच पूरी होने तक परीक्षा स्थगित रखने की मांग की है।