
उत्तराखंड राज्य में जानवरों की तस्करी को लेकर काफी मामले सामने आते हैं और एक ऐसा ही मामला रामनगर से सामने आया है जहां हाथी दांत के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग का वाचर पकड़ा गया है। यह वाचर पौड़ी गढ़वाल के उन तीनों आरोपितों की निशानदेही पर पकड़ा गया है जो कि 2 दिन पूर्व गिरफ्तार हुए हैं। वन विभाग की टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर वाचर को पकड़ा है और वाचर के पास से हाथी दांत का टुकड़ा भी बरामद हुआ है। बता दें कि 2 दिन पूर्व शुक्रवार को रामनगर वन प्रभाग की टीम ने धीरेंद्र सिंह निवासी कोटद्वार, वीरेंद्र निवासी कोटद्वार, राहुल निवासी कोटद्वार को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया था और तीनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया था। जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हाथी दांत का एक टुकड़ा कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग के मेदावन रेंज में तैनात विनोद ध्यानी पुत्र पीतांबर ध्यानी के पास है जिसके बाद वन विभाग की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे हाथी दांत का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है।
