Uttrakhand- कमांडर निशांत सिंह को मरणोपरांत दिया जाएगा नौसेना पदक…… राष्ट्रपति ने की घोषणा

उत्तराखंड राज्य के निवासी भारतीय नौसेना कमांडर निशांत सिंह को मरणोपरांत नौसेना पदक से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि कमांडर निशांत सिंह उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले थे और उन्हें यह पदक देने की घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की गई है। उन्हें यहां सम्मान मिग 29 एयरक्राफ्ट क्रैश के दौरान अपने ट्रेनी पायलट की जान बचाने के लिए दिया जा रहा है और इस सम्मान के लिए निशांत के पिता काफी गर्व महसूस कर रहे है। बता दें कि रुड़की निवासी निशांत ने 26 जनवरी 2020 को मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश के दौरान अपने ट्रेनी पायलट को बचाने के लिए बलिदान दिया था। उन्होंने 26 नवंबर 2020 की शाम को अपने ट्रेनी पायलट के साथ मिग-29 से उड़ान भरी थी लेकिन दुर्भाग्य से एयरक्राफ्ट अरब सागर में क्रैश हो गया। उन्हें जब लगा कि यह असंतुलित हो गया है तो उन्होंने अपना संयम नहीं खोया बल्कि अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने ट्रेनी पायलट रोहित यादव को बचा लिया और खुद बलिदानी हो गए। उनका पार्थिव शरीर 11 दिन बाद गोवा तट से 30 मील दूर गहरे पानी में मिला था और अब उन्हें नौसेना पदक से सम्मानित किया जा रहा है जिससे उनके पिता को काफी गर्व महसूस हो रहा है।