Uttrakhand- सीएम ने लिया जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों का जायजा…… जानिए आगे की योजनाओं पर कब से होगा काम

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के हालातों का जायजा लेते हुए वहां चल रहे राहत कार्यों की जानकारी ली और राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जोशीमठ में भूमि कटाव के कारणों को लेकर सभी तकनीकी संस्थानों एवं वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आते ही आगे की योजना पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उनके द्वारा बताया गया कि जोशीमठ के भूमि कटाव क्षेत्र के अध्ययन की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ट्रीटमेंट के कार्य तेजी से किए जाएंगे और वहां के लोगों से मिलकर विस्थापन के लिए सुझाव लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को जोशीमठ में विस्थापित किया जाएगा सरकार उन्हे बेहतर व्यवस्था मोहियां कराएगी और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के जिन शहरों में समुचित ड्रेनेज प्लान एवं सीवर सिस्टम नहीं है उनमें ड्रेनेज एवम सीवर सिस्टम के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाई जाए और शहरों को श्रेणीवार चिन्हित किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जोशीमठ में अध्ययन संबंधित फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की योजना में तेजी से काम किया जाएगा।