Uttrakhand- राज्य में लगे चौपाल…….मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री एवं विधायकों ने सुनी प्रधानमंत्री के ‘ मन की बात’

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 25 दिसंबर 2022 को रविवार के दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी मंत्री एवं विधायको ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता की। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में व्यापक स्तर पर मनाने के लिए पहले ही सभी तैयारियां कर ली गई थी और आज के कार्यक्रम में मंत्री एवं विधायकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। “मन की बात” सुनने के बाद सभी ने मन की बात ऐप में कार्यक्रम में उपस्थिति की फोटो भी अपलोड की और इस दौरान राज्य के गांव में चौपाले भी लगाई गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को डाकरा देहरादून से सुना और उसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2022 भारत के लिए विशेष उपलब्धियों से भरा रहा है और इस वर्ष इस देश में विकास की रफ्तार भी तेजी से आगे बढ़ी है और इस वर्ष देश की आजादी के 75 वर्ष भी पूरे हुए हैं और हम सब अमृत काल में प्रवेश कर गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा भाजपा के अन्य मंत्रियों एवं विधायकों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने डोईवाला, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने राजपुर, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोटद्वार, प्रेमचंद्र अग्रवाल ने लछीवाला, गणेश जोशी ने अंबेडकरनगर राजपुर रोड व मंत्री रेखा आर्य ने रायपुर के तपोवन, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोलपुर ज्वालापुर, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छिद्दरवाला, सांसद अजय टम्टा ने दुआलखोला अल्मोड़ा स्थित बूथों से ₹मन की बात” सुनी और सुशासन दिवस के कार्यक्रमों में शामिल हुए।