
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की और इस दौरान मुख्यमंत्री से राज्यपाल ने चमोली जनपद के जोशीमठ का हाल समाचार जाना और वहां की स्थिति को लेकर जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जोशीमठ में भूमि कटाव हो रहा है और साथ ही उन्होंने वहां के लोगों की सुरक्षा के लिए किए गए राहत व बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी भी राज्यपाल को दी। साथ में उन्होंने प्रभावितों की सुरक्षा व पुनर्वास हेतु उठाए गए कदमों एवं समस्याओं के समाधान हेतु तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति की जानकारी भी दी। राज्यपाल का कहना है कि जिस क्षेत्र में भूमि कटाव हो रहा है वहां निवास कर रहे लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और उसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही प्रभावितों के स्थाई पुनर्वास का उचित प्रबंधन होना चाहिए। उन्हें ठंड व मौसम बिगड़ने की स्थिति में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और साथ में राज्यपाल ने सरकार द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों पर संतोष जताया तथा कार्य में लगे सभी लोगों की सराहना की। राज्यपाल ने दिशा निर्देश देते हुए प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव से जुड़ी सभी एजेंसियों का समन्वय सुनिश्चित किया जाए, नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।


