
उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में हो रहे भूमि कटाव के कारण वहां के लोगों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में प्रभावितों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 500000 रुपए का चेक दिया है। बता दें कि मंदिर समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष किशोर पवार के 1 माह के वेतन व अधिकारियों तथा कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन से यह धनराशि दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को अपना विशेष प्रतिनिधि तय किया है। जोशीमठ में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के पर्यवेक्षण में मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के रूप में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय काम करेंगे। उनके द्वारा प्रतिदिन जोशीमठ में चल रहे राहत और बचाव कार्यों का विवरण मुख्यमंत्री कार्यालय में दिया जाएगा।


