Uttrakhand- फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश…..10 हजार रूपए में बेची जा रही थी डिग्रियां

उत्तराखण्ड राज्य में अक्सर धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं और ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है जहां पुलिस ने धारा पुलिस चौकी के ठीक सामने एमडीडीए कांपलेक्स से एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करता था। जहां 10वीं और 12वीं कक्षा की फर्जी डिग्रियां बनाई जाती थी तथा इन्हें 8 से 10 हजार में बेचा जाता था। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरनगर टीमें भेज दी गई है। यह लोग यहां पर लंबे समय से कार्यालय चला रहे थे तथा इस गिरोह ने एक नेशनल काउंसिल फॉर रिसर्च एजुकेशन के नाम से ट्रस्ट भी बनाया हुआ था जिसके नाम से वह सर्टिफिकेट जारी करते थे। पुलिस को सूचना मिलते ही मंगलवार की देर रात को पुलिस ने कार्यालय में दबिश दी और कंप्यूटर अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी तथा इस दौरान पुलिस ने आरोपित रामकिशोर निवासी गाजीपुर बनारस यूपी को गिरफ्तार किया है । पूछताछ के दौरान पता चला है कि कईयों ने फर्जी डिग्री के माध्यम से सरकारी नौकरियां पाई है। पुलिस इस मामले की और भी अधिक गहनता से जांच कर रही है।