Uttrakhand- वाहन से बचने के चक्कर में रपटी बाइक…… 2 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले से सड़क दुर्घटना की एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां पर वाहन से बचने के लिए बाइक रपट गई और बचने के चक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई। बता दें कि भगवानपुरा इलाके में सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में एक बाइक रपट गई। इस बाइक में 2 रिश्ते के भाई और एक अन्य युवक बैठा था दोनों रिश्ते के भाइयों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया और स्वजन बिना किसी कार्यवाही के शव अपने साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी मुंतजीर लॉ की पढ़ाई कर रहा था और वह भगवानपुर तहसील में अधिवक्ता का काम सीख रहा था तथा उसका भाई मुर्सलीन भी बीते मंगलवार की शाम को किसी काम से भगवानपुर कस्बे में आया था। वे दोनों एक साथ बाइक में बैठकर घर जाने लगे और उसके बाद उन्हें उनकी बुआ के बेटे का फोन आया कि वह भी भगवानपुर आया है और उन्हीं के साथ सिकंदरपुर जाएगा जिसके बाद तीनों बाइक में बैठकर सिकंदरपुर जा रहे थे मगर रास्ते में सामने से एक वाहन आ गया जिससे बचने के चक्कर में उनकी बाइक रपट गई और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई है।