
उत्तराखंड राज्य में साइबर ठग ठगी के लिए अपना जाल बिछाए रहते हैं और ऐसे में आम इंसान कब जाल में फंस जाता है उसे पता भी नहीं चल पाता। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर हर कोई व्यक्ति qr-code से पेमेंट करने वक्त हजार बार सोचेगा। देहरादून में पुरानी वॉशिंग मशीन को ऑनलाइन बेचने के चक्कर में एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने ₹99000 उड़ा लिए और वही दूसरी तरफ एक युवती को गूगल से एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर लेना भी महंगा पड़ गया और उसके साथ 49000 की ठगी हो गई। दरअसल पहले मामले में अक्षत कपूर निवासी सुभाष नगर ने क्लेमेनटाउन थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल ओएलएक्स पर वाशिंग मशीन बेचने के लिए एक पोस्ट डाली थी और बीते 18 जनवरी को उनके फोन में एक कॉल आई जिसने वॉशिंग मशीन खरीदने के लिए डील की। जिस व्यक्ति ने उनसे वाशिंग मशीन खरीदने के लिए संपर्क किया था उसने ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक बार कोड भेजा जब उन्होंने उस बारकोड को स्कैन किया तो उनके खाते से 99 हजार रुपए अलग-अलग ट्रांजैक्शन से कट गए। उन्होंने थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है और वही दूसरे मामले में एक युवती से कस्टमर केयर का नंबर लेने के दौरान 49000 की ठगी हुई है।


