उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वर्तमान समय में गुलदार का आतंक काफी अधिक मात्रा में देखने को मिल रहा है और वही अब देहरादून में भी गुलदार अपना खौफ दिखा रहा है। बता दें कि देहरादून में वानिकी अनुसंधान के चोटी के संस्थान “वन अनुसंधान संस्थान” में गुलदार का खौफ पैदा हो गया है और यहां ना सिर्फ रात बल्कि सुबह- शाम और दोपहर को भी गुलदार दिख रहे हैं। इसे देखते हुए एफआरआइ प्रशासन ने आगामी 15 जनवरी 2022 के लिए परिसर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है और यहां पर सुबह-शाम सैर करने में भी रोक लगा दी गई है और परिसर में दो पिंजरे लगा दिए गए हैं। इस मामले में एफआरआइ निदेशक डॉ रेणु सिंह का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार की सक्रियता निरंतर बढ़ रही है और कभी भी यहां पर गुलदार दिख जा रहे हैं। कई दफा यहां गुलदार के शावकों को भी देखा गया है तथा पर्यटको और सैर करने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर को 15 जनवरी तक बाहरी व्यक्तियों के लिए बंद रखा गया है। हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद एफआरआइ में प्रवेश की स्थिति भी सामान्य कर दी जाएगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा