उत्तराखंड राज्य के काशीपुर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर ट्रांसपोर्ट ब्रोकर की हत्या कर उसका शव बैड के अंदर बंद कर दिया गया और बदबू आने के बाद इस हत्या का राज खुल पाया है। बता दें कि शव को बैड के अंदर डालकर बाहर से ताला लगाया गया था और जैसे ही घर से बदबू आने लगी पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो घर में बेड के अंदर शव मिला। शव की जानकारी लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय मुकेश कुमार निवासी कठघर मुरादाबाद एक ट्रांसपोर्ट में ब्रोकर का काम करता था जिसने प्रतापपुर में मकान बनाया था और उस घर में वह अकेला रहता था ।बीते 29 जनवरी से मुकेश का फोन बंद आ रहा था और कोई अनहोनी होने की आशंका जताते हुए मुकेश का भाई मंगल सिंह बीते शनिवार को यहां पहुंचा तो उसने ताला लगा हुआ देखा लेकिन घर के अंदर से बदबू आ रही थी जब वे लोग पुलिस की मदद से घर के अंदर गए तो वहां बेड के अंदर उन्हें शव पड़ा मिला। इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।