Uttrakhand- जोशीमठ में जांच के बाद एजेंसियां पहले सरकार से साझा करेंगी रिपोर्ट……. फिर किया जाएगा सार्वजनिक

उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में हो रहे भू कटाव को देखते हुए वहां पर कई एजेंसियां जांच कर रही है और वहां पर जांच कर रही एजेंसियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करने से पहले सरकार के साथ साझा करेंगे। जोशीमठ को लेकर भय का वातावरण उत्पन्न ना हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है तथा नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस मामले में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा ने कहा कि जोशीमठ में वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान आईआईटी रुड़की, आईआईआरएस, एनजीआरआई, जीएसआई, समेत अन्य संस्थानों द्वारा जांच की जा रही है। वही राज्यपाल द्वारा जोशीमठ में राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का कहना है कि वहां पर जो भी एजेंसियां जांच कर रही हैं वह पहले अपनी रिपोर्ट सरकार के साथ साझा करें तत्पश्चात उसे सार्वजनिक किया जाएगा और सभी संस्थानों की रिपोर्ट मिलने के बाद जोशीमठ के लिए उच्च स्तरीय विशेष कमेटी का गठन कर समग्र रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि शीघ्र ही निष्कर्ष पर पहुंचकर वहां के लिए कदम उठाए जाएं।