Uttrakhand-14 साल बाद राज्य के इस जिले में बढ़ा सबसे अधिक तापमान……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मौसम दिन- प्रतिदिन अपने रंग बदल रहा है और राज्य के देहरादून जिले में 14 साल बाद बीते शनिवार का दिन जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा है । जी हां इससे पहले बीते कई सालों से जनवरी के माह में काफी ठंड रहती थी लेकिन उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच सूरज की तपिश चुभने लगी है और जनवरी माह में ही मार्च के जैसा एहसास होने लगा है।

अधिक तापमान के कारण 14 साल बाद जनवरी माह में बीते शनिवार का दिन काफी गर्म रहा। राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और देहरादून में अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि 14 साल में जनवरी के किसी भी दिन का सर्वाधिक है। बता दें कि इस बार मानसून के समय से ही उत्तराखंड राज्य में मौसम का मिजाज असामान्य है। पहले तो मानसून की विदाई में ही विलंब हुआ और सामान्य से करीब 20% कम वर्षा दर्ज की गई और इसके बाद अब प्रदेश वर्षा के लिए तरस रहा है। इसलिए बारिश ना होने के कारण जनवरी माह में तापमान काफी अधिक बढ़ने लगा है। इस बार जनवरी माह में हल्की वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई लेकिन यह सामान्य से काफी कम है। बीते शनिवार को राज्य के अन्य प्रमुख शहरों का तापमान भी सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।