
उत्तराखंड राज्य में सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्यवाही कर रही है। बता दे कि राज्य के देहरादून में जोगीवाला क्षेत्र में चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर आज शनिवार से प्रशासन ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से कब्जा छोड़ने को लेकर 10 दिन पूर्व कब्जाधारियों को नोटिस भी दिया गया था और अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के चलते डोईवाला में लंबा जाम भी लग गया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. एसके बरनवाल की अध्यक्षता में नेशनल हाईवे लोक निर्माण विभाग पुलिस अधिकारियों की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक हुई थी और चिन्हित किए गए क्षेत्र में आज बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है तथा पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि वह वैकल्पिक मार्ग का रुख करें।


