
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में जल्द ही मध्यप्रदेश के स्वामी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पहुंच सकते है। बता दें कि इन दिनों वह उत्तराखंड भ्रमण पर है और उनके बागेश्वर जिले में आने की चर्चाएं काफी तेज होने लगी हैं। हिंदूवादी संगठन ने भी उन्हें बागेश्वर आने के लिए संपर्क किया है और स्वागत के लिए तैयार हैं। बता दें कि बागेश्वर धाम के नाम पर मध्य प्रदेश के धीरेंद्र शास्त्री की देश-विदेश में काफी ख्याति है। आम जनता की जुबान पर उनका नाम है और उनके करोड़ो भक्त चैनलों पर आस्था व्यक्त करते देखे जाते हैं। इन दिनों वह उत्तराखंड भ्रमण पर हैं और उन्होंने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट डाली है कि वह हिमालय की गोद में पहुंच चुके हैं और उनकी हिमालय यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे की ओर रवाना होंगे जिससे उनके बागेश्वर आने की संभावना बढ़ चुकी है। चैनलों में धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर धाम के नाम की चर्चाओं के कारण कई भक्त मध्यप्रदेश न जाकर बागेश्वर पहुंच चुके हैं। भक्तों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में बाबा बागनाथ का मंदिर और सरयू गोमती का संगम है इसलिए धीरेंद्र शास्त्री का यहां से कोई लिंक है। इसीलिए मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम की स्थापना की गई है। कई हिंदूवादी संगठन भी उनके बागेश्वर आने को लेकर आमंत्रण दे चुके हैं और इस संभावना को देखते हुए प्रशासन का सूचना तंत्र भी सक्रिय दिख रहा है।


