
उत्तराखंड राज्य के मूल क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल की तरफ से उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आ रहे है। उत्तराखंड राज्य के मूल क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने नाम के मैदान में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शतक जड़ा। आज मंगलवार की सुबह बंगाल और उत्तराखंड के बीच देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हुआ तथा अभिमन्यु ने अपने ही राज्य के खिलाफ शतक लगाया। बता दें कि अभिमन्यु उत्तराखंड के रहने वाले है लेकिन वह बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे है। अभिमन्यु ने अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया लेकिन उन्होंने आज अपना प्रथम श्रेणी का मैच खेला और अपने ही गृह राज्य के खिलाफ शतक लगाया।
