Uttrakhand- नए साल पर देखने को मिला पुलिस का अनोखा रूप….. दर्ज नहीं किए मामले

अक्सर हम लोग यह देखते हैं कि नए साल पर पहले दिन कुछ अच्छा हो जाए तो साल भर अच्छा ही होता है और यदि दिन बुरा जाए तो साल भर बुरा ही दिन जाता है इस प्रकार की मान्यताओं से रुड़की पुलिस भी अछूती नहीं है। पुलिस ने साल के पहले दिन यह टोटका अपनाया। नए साल पर पुलिस ने छोटे-मोटे मुकदमे दर्ज किए लेकिन बड़े मुकदमे दर्ज नहीं किए। यहां तक कि शनिवार की रात भगवानपुर हाईवे पर जो लाल मंदिर में चोरी हुई थी उसका मामला भी दर्ज नहीं किया। चोरी के मामले में मंदिर समिति के प्रबंधक राजू गौतम द्वारा तहरीर दी गई थी लेकिन इस मामले में पुलिस ने चोरों को भी नहीं पकड़ा और मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। यानी कि पुलिस का मानना है कि साल के पहले दिन यदि मुकदमे दर्ज होंगे तो साल भर ऐसे ही मामले सामने आते रहेंगे और इसलिए रुड़की में पुलिस ने साल के पहले दिन कोई भी बड़े मुकदमे दर्ज नहीं किए। इसे पुलिस का अनोखा रूप ही कह सकते हैं क्योंकि मुकदमे दर्ज करना पुलिस की ड्यूटी है जो कि नए साल के पहले दिन नहीं हुए।