
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर शादी रचाई और 9 साल बाद जब पत्नी को पता चला तो युवक ने उससे मारपीट कर धर्म बदलने हो कहा। मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पति ने पीड़ित पत्नी पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। आरोपित के कब्जे से दो अलग-अलग नाम के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। बता दे कि पीड़ित पत्नी ने 9 साल पहले मुस्लिम युवक से शादी की थी। शादी के बाद उसके दो बेटे भी हुए एक बेटा 7 साल का और दूसरा बेटा 4 साल का है। महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले उसे पति का दूसरा आधार कार्ड मिला जिसमें उसका नाम अजहर अहमद निवासी मुहल्ला नवाब तहसील रोड कासगंज उत्तर प्रदेश था। जब महिला ने इस बारे में उससे पूछा तो पति ने सच्चाई कबूल की और महिला को भी मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपित अजहर निवासी कासगंज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है तथा इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
