Uttrakhand- नकुवा बूबू पर बनेगी फिल्म……. जनवरी से शुरू होगी तैयारी

उत्तराखंड राज्य में गरमपानी बेतालघाट क्षेत्र के क्षेत्रपाल के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त और विख्यात नकुआ बुबू पर आगामी जनवरी माह से एक फिल्म बनने जा रही है और इस फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र हाल्सी द्वारा ली गई है। बेतालघाट क्षेत्र के आराध्य गुरु नाकुआ बूबु को भगवान शिव के मुख्य गढ़ भैरव के रूप में लोग जानते हैं और सुरेंद्र हाल्सी का कहना है कि नकुवा बुबु के माध्यम से क्षेत्र का नाम आगे किया जा सकता है। फिलहाल नकुआ बूबू को उसी क्षेत्र के लोगों द्वारा जाना जाता है मगर फिल्म बनने के बाद और भी लोग उन्हें जान पाएंगे। उन पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है जिसके बाद उनके नाम से अन्य लोगों को भी परिचय कराया जाएगा। निर्देशक मनोज चंदोला का कहना है कि प्रत्येक क्षेत्र में एक क्षेत्र देवता अथवा क्षेत्रपाल होते हैं और इस क्षेत्र में वह नकुआ बूबू है और उन्हें पूजा जाता है जिन्हें स्थानीय लोग शिव के मुख्य गण के रूप में जानते हैं। बता दें कि इससे पहले मनोज चंदोला द्वारा कुमाऊं की प्रसिद्ध फिल्म “राजुला” में भी निर्देशन का कार्य किया गया है और अब वह बेतालघाट क्षेत्र के नकुआ बुबु पर डॉक्यूमेंट्री बनाकर बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे है।