Uttrakhand- राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की खाली है 82 सीटें…… स्पेशल काउंसलिंग शुरू

उत्तराखण्ड राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अभी भी पीजी की 82 ऐसी सीटें हैं जो कि खाली हैं। इन सीटों में 53 सीट स्टेट कोटा और 30 ऑल इंडिया कोटा की है तथा अब इन्हें भरने के लिए स्पेशल काउंसलिंग शुरू होगी। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एमके पंत द्वारा बताया गया है कि मेडिकल कॉलेजों में क्लीनिकल विषय की कोई सीट खाली नहीं है और जितनी भी रिक्त सीटें बची हुई हैं वह क्लीनिकल व पैराक्लिनिकल विषय की हैं तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार अतिरिक्त स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित किया जा रहा है और इनमें ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 13 जनवरी 2022 तक चलेंगी और 14 जनवरी को दून मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ सुबह 9:00 से 11:00 के बीच काउंसलिंग स्थल पर रिपोर्ट करना होगा और सीटों का आवंटन दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। बता दें कि राज्य में स्टेट कोटा की देहरादून मेडिकल कॉलेज में 5 सीटें रिक्त हैं और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 7 वही दून मेडिकल कॉलेज में भी 7 सीटें रिक्त हैं तथा एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 20, हिमालयन इंस्टीट्यूट में 14 सीट फिलहाल रिक्त चल रही हैं।