
उत्तराखंड राज्य में ठगी, चोरी, डकैती आदि के मामले काफी बढ़ चुके हैं और ऐसे में देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां ₹10,000 भेजने का झांसा देकर ठग ने खाते से ₹53,000 उड़ा लिए। बता दें कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का कंप्यूटर ऑपरेटर साइबर ठगी का शिकार हो चुका है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में दर्शन सिंह ने केस दर्ज करवाते हुए कहा है कि स्पोर्ट्स कॉलेज में जिस कक्ष में वह ड्यूटी करते हैं वहां स्टोर कीपर बीरेंद्र सिंह तैनात है और बीते 4 जनवरी को अनजान नंबर से बीरेंद्र के मोबाइल में फोन आया और उन्होंने कहा कि वर्मा बोल रहा है उनके गूगल पे पर 10,000 रूपए भिजवा रहा है जिसे बाद में वह वापस ले लेगा मगर वीरेंद्र गूगल पे नहीं चलाते तो फोन करने वाले ने दर्शन सिंह से बात की तथा उसने दर्शन सिंह को झांसे में लेकर उनके खाते में ₹10000 भेजने के बजाय गूगल पे अकाउंट से ₹53,000 ट्रांसफर कर लिए।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच की जा रही है।


