उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए 9 दिन बाद बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि उन्हें अब सॉलि़ड फूड व अन्य सामग्री मिल पाएगी। 9 दिन बाद श्रमिकों को मटर युक्त मूंग दाल की खिचड़ी और केला खाने को मिलेगा।
सोमवार को एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मजदूरों के लिए बोतल में खिचड़ी भरी जा रही है और सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए सोमवार की रात 24 बोतल भर कर खिचड़ी भेजी गई 9 दिनों में पहली बार मजदूरों को पका हुआ खाना मिला। 6 इंच चौड़ी पाइप आर पार होने के बाद प्लास्टिक की बोतलों में भरकर खाना भेजा गया। बता दे कि इसके लिए तीन बार प्रयास किए गए और तीसरे प्रयास में सफलता मिली। श्रमिकों तक लाइफ लाइन बनाने का कार्य पिछले 5 दिनों से चल रहा था पहले प्रयास में पाइप को केवल 33 मीटर तक सुरंग में भूस्खलन के मलबे में डाला लेकिन पाइप कठोर चट्टान से टकरा गई इसके बाद रेस्क्यू टीम ने पाइप का एलाइनमेंट बदला और दूसरा पाइप डालना शुरू किया लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिल पाई और बीते सोमवार को तीसरे प्रयास में श्रमिको तक खाना पहुंचाने के लिए सफलता मिल पाई है और 9 दिनों में पहली बार श्रमिकों को पका हुआ भोजन नसीब हुआ है। इस मामले में जनरल फिजिशियन डॉक्टर प्रेम पोखरियाल का कहना है कि 6 इंच मोटे पाइप के जरिए सॉलिड फूड, फल व अन्य जरूरी वस्तुएं भेजी जा सकेंगी।