उत्तरकाशी आपदा:- डीएनए टेस्ट से की जाएगी मलबे में दबे हुए शवों की शिनाख्त……पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में स्थित धराली क्षेत्र के अंतर्गत आई आपदा में जान माल का काफी नुकसान हुआ है। धराली आपदा में 15 से 20 फीट मलबे में दबे हुए शवो के मिलने की उम्मीद काफी कम है और ऐसे में जो भी शव मिल पा रहे हैं वह काफी खराब हालत में मिले हैं इसलिए उनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है मगर अब ऐसे शवो की डीएनए टेस्ट से की जाएगी। आपदा को 14 दिन बीत गए हैं और अभी भी कई शव मलबे में दफन है जिनके मिलने की उम्मीद काफी कम है। धराली आपदा के दौरान सेना के नौजवानों के साथ ही करीब 68 लोग लापता हो गए थे उनमें से एक शव आपदा के दूसरे ही दिन मलबे में बरामद किया गया उसके बाद सोमवार को हर्षिल के करीब तीन किलोमीटर दूरी पर झाला में एक शव मिला जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई हालांकि कपड़ों से उसके सेना के जवान होने के आशंका जताई जा रही है।