
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ग्राउंड जीरो पर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जब निरीक्षण कर रहे थे तो इस दौरान वहां पर एक महिला ने अपनी साड़ी का किनारा फाड़ा और उसका एक टुकड़ा राखी के रूप में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दिया। महिला धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आई थी और 5 अगस्त को धराली में आई भीषण आपदा ने उनके जीवन की दिशाएं बदल दी। रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है एवं वह लोग वहां फंस गए हैं। चारों ओर तबाही का मंजर, भय तथा अनिश्चितता का माहौल ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वहां पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जब मुख्यमंत्री वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे तो धनगौरी ने अपनी साड़ी का टुकड़ा फाड़कर उन्हें राखी बांधी।