
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तरकाशी आपदा को लेकर डीएम को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा स्याना चट्टी में आपदा से हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए डीएम को जल्द से रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने झील का निरीक्षण किया और नदी मार्ग में जमा हुई गाद को हटाने और झील के मुहाने को चौड़ा करके त्वरित जल निकासी करने के निर्देश दिए गए हैं तथा आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी उन्होंने किया इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी व हर संभव मदद का आश्वासन दिया उन्होंने डीएम को जल भराव और मलबा आने से लोगों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उत्तराखंड राज्य में इस दौरान आपदा से काफी नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी और चमोली में लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है इसलिए आपदा प्रभावितों को मुख्यमंत्री ने जल्द ही राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।