
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में खीर गंगा में आई बाढ़ के कारण पूरा धराली तबाह हो गया है। लोगों के मकान और अन्य संपत्तियां भी उजड़ गई है। होटल, रेस्टोरेंट चलाने वाले लोगों के वर्षों की मेहनत मलबे में दब गई है ऐसे में मौसम की चुनौतियों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और प्रभावितों का हाल-चाल जाना। उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिलाया इसके साथ ही राहत कार्यों की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री द्वारा मौके पर तैनात राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों से मुलाकात की गई उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत सामग्री और सहायता समयबद्ध तरीके से प्रभावितो तक पहुंचाई जाए। राहत कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री भी धराली क्षेत्र में पहुंचाई गई है।