37वें राष्ट्रीय खेलों में चमका उत्तराखंड का ‘सूरज’, हासिल किया गोल्ड मेडल

देहरादून| 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीता है|
बता दें, यह आयोजन गोवा में हुआ| 20 किलोमीटर की रेस सूरज ने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की| इसे मिलाकर उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में अब तक दो स्वर्ण और एक रजत सहित आठ पदक जीत चुका है|


सूरज के कोच अनूप बिष्ट के अनुसार, सूरज 2016 से उनसे रेस वॉकिंग का प्रशिक्षण ले रहा है, जो कड़ी मेहनत करके इससे पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के लिए कई पदक जीत चुका है| 2018 में उसने अर्जेंटीना में आयोजित यूथ ओलंपिक की 5000 मीटर वॉकिंग रेस में रजत पदक जीता था| वर्ष 2018 में ही उसने थाईलैंड में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप की 5000 रेस वॉकिंग में रजत जीता, जबकि पिछले साल दोहा में 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उसने 24वां स्थान प्राप्त किया|


बता दें, सूरज मूल रूप से टिहरी के प्रतापनगर एवं हाल शिमला बायपास देहरादून निवासी हैं|
अब तक उत्तराखंड को दो स्वर्ण पदक मिल चुके हैं| इससे पहले रुद्रपुर के निखिल भारती पेंचक सिलाट खेल के फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 41-29 से हराकर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं| अब स्वर्ण पदक जीतने के बाद सूरज अगले साल उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी करेंगे|
सूरज का कहना है कि अगले साल पेरिस में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना उनका अगला लक्ष्य है|