देहरादून। दिनदहाड़े सड़क पर ट्रैफिक रोक शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया एक बार फिर से पुलिस के हाथों से बस निकला है। बता दें कि 25000 के इस इनामी यूट्यूबर को घेरने के लिए पुलिस ने जो रणनीति बनाई थी वह फेल हो गई है। बीते गुरुवार को कोर्ट के बाहर पुलिस बॉबी कटारिया का इंतजार कर रही थी मगर जब देर तक बॉबी कटारिया वहां नहीं पहुंचा तो पुलिस को पता चला कि वह बीते 1 अक्टूबर 2022 को जमानत पर छूट चुका है। पुलिस ने बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए दो बार वारंट ले लिया है मगर उसके बावजूद पुलिस उसे कोर्ट में अभी तक पेश नहीं कर पाई है।
बीते गुरुवार को भी बॉबी कटारिया पुलिस के हाथ नहीं लगा जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ इनाम राशि बढ़ाने व कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि बॉबी कटारिया ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया और 28 सितंबर 2022 को उसे जमानत मिल गई। मगर उसके जेल से बाहर निकलने से पहले ही तिहाड़ जेल में देहरादून कोर्ट का बी वारंट पहुंच गया।बता दें कि बॉबी कटारिया को दिल्ली पुलिस इसलिए नहीं पकड़ पाई क्योंकि देहरादून से मिला वारंट दिल्ली पुलिस को काफी देरी से मिला। यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाएगी तथा अन्य कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाए जाएंगे।