उत्तराखंड:- इस कोर्स को पूरा करने वाले युवाओं को अग्निवीर भर्ती में मिलेगी वरीयता…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि यहां पर आईटीआई पास करने के बाद मोटर मैकेनिक जैसी प्राइवेट जॉब ढूंढने वाले युवाओं को अग्निवीर भर्ती में वरीयता दी जाएगी। राज्य में आईटीआई पास करने के बाद युवा प्राइवेट जॉब ढूंढने के लिए मजबूर हो जाते हैं मगर अब अच्छी खबर यह है कि आईटीआई से 1 साल या 2 साल का कोर्स पूरा करने के बाद युवा अग्निवीर बन सकेंगे। भर्ती के दौरान उन्हें न्यूनतम 20 से लेकर अधिकतम 50 अंकों तक का वेटेज भी मिलेगा। अग्निवीर बनने के लिए बोनस अंकों का निर्धारण कौशल विकास एवं सेवायोजन निदेशालय ने सेना के तकनीकी वर्ग में कर दिया है। सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हुई थी। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ ने भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था और अब अग्निवीर भर्ती के लिए आईटीआई पास युवाओं को भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें सेना में तकनीकी पदों पर मौका मिलेगा। सेना के तकनीकी पदों पर उत्तराखंड में आईटीआई पास युवाओं के लिए बोनस अंकों का निर्धारण कर दिया गया है। बता दे कि जिन युवाओं ने दसवीं पास करके 3 वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण की है उसके लिए भी 20 अंक बोनस मिलेंगे। वही दसवीं पास 3 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र को 30 अंक , 12वीं पास एवं डिप्लोमा धारक युवक को 50 अंक बोनस दिए जाने का प्रावधान है।