उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत हल्द्वानी से कर दी गई है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सीएम का चार्ज लेने के बाद उन्होंने तय किया कि वे प्रत्येक जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर जिले में रोजगार मेले का आयोजन करेंगे जिसके तहत युवाओं को स्वरोजगार में भी काफी मदद मिलेगी।
तथा साथ ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए कंपनियों से भी बात की है तथा इस संबंध में 35 कंपनियां इस योजना से जुड़ चुकी हैं। कंपनियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य का विकास होगा। हल्द्वानी में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 13 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए हैं तथा मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी नौकरी समेत अन्य कामों के लिए 1लाख पदों को भरा जाना है जिसके लिए अब पहले की अपेक्षा सरकारी नौकरियों में आयु सीमा भी बढ़ा दी गई है और आवेदन शुल्क माफ कर दिया गया है। तथा सरकार के इस कदम से राज्य में बेरोजगारी भी खत्म की जाएगी।