Uttarakhand- युवक को पेड़ से बांध पत्नी और भतीजी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। यहां पुरानी रंजिश के चलते लगभग आधे दर्जन लोगों ने एक युवक पर हमला कर उसे पेड़ से बांध दिया जिसके बाद उसकी पत्नी तथा भतीजी को गन्ने के खेत में ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उन दोनों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला इच्छा कोतवाली के अंतर्गत एक गांव का है जहां बीते शुक्रवार की दोपहर गांव निवासी एक युवक अपनी पत्नी और 15 वर्षीय भतीजी के साथ गांव से कुछ दूरी पर खेत में लकड़ी लेने गया था। इसी दौरान छह युवक आए और उन्होंने उस पर हमला कर दिया तथा युवक को पेड़ पर बाधकर उसकी पत्नी और भतीजी को गन्ने के खेत में लेकर गए और उन दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए और नाबालिग पीड़िता बेहोश हो गई। जैसे ही वह होश में आई उसने अपनी चाची को फोन दिया तथा उन लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। यह खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बता देगी जब यह घटना घटी उसी समय पुलिस फोर्स की ड्यूटी राकेश टिकैत के आंदोलन में लगी हुई थी और आनन-फानन में आजाद नगर चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद मौके पर पहुंचे तब उन्होंने पेड़ से बधे युवक को खोला और तीनों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवा दिया। बता दें कि आरोपितों ने इस वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया था।