Uttarakhand-गंगा में डूबकर हुई युवक की मौत……. शव बरामद

उत्तराखंड राज्य में पर्यटन सीजन के दौरान कई बार गंगा में डूबकर मौत के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। बता दें कि लक्ष्मण झूला के मस्तराम घाट के समीप देहरादून के एक युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई जिसका शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के अनुसार सप्ताहांत पर रविवार को देहरादून से तीन दोस्त लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए थे और तीनों दोपहर के वक्त मस्तराम बाबा घाट के समीप गंगा में नहाने लगे इसी बीच प्रवीण विश्वकर्मा पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक रायपुर देहरादून गंगा में डूबकर लापता हो गया और एसडीआरएफ की टीम ने युवक को 25 मीटर गहराई से बाहर निकाला जिसके बाद उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई मगर तब तक युवक दम तोड़ चुका था।