Uttarakhand- स्मैक तस्करी करते हुए युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में हर जिले की पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। बता दें कि उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ दबोचा है। बता दें कि पंत विश्वविद्यालय परिसर में स्मैक बेचने आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तस्कर के पास से पुलिस ने 7 ग्राम स्मैक बरामद की। इसके बाद किच्छा में एसटीएफ की टीम ने स्मैक डिलीवरी देने आए बदायूं के तस्कर को दबोचा और पुलिस ने उसके पास से 118 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते शनिवार की शाम को एसआई संजय सिंह, कॉन्स्टेबल जीवन भट्ट, आसिफ हुसैन, विनोद खत्री पंतनगर यूनिवर्सिटी परिसर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे थे इसी दौरान श्मशान घाट पुलिया के पास लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भाग रहा था शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। यही नहीं बल्कि किच्छा में पुलिस ने नशे के तस्कर को मुखबिर की सूचना पर दबोचा। बता दें कि दोनों जगह से बरामद स्मैक की कीमत लगभग 12 लाख बताई जा रही है।