Uttarakhand:- छोटे भाई के कटवाए दोनों हाथ….. भाई- भाभी के गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के टिहरी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर छोटे भाई के दोनों हाथ कटवाने के आरोप में भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भिलांगना ब्लॉक के लसियाल गांव में भाई, भाभी ने छोटे भाई के साथ मारपीट करते हुए उसके दोनों हाथ कटवा दिए इस आरोप में उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीम को मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए भी भेजा गया। दोनों आरोपियों को आज 25 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पीड़ित अंग्रेज सिंह बिष्ट ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 20 दिसंबर की रात को वह महाराष्ट्र से गांव पहुंचा और उसके भाई पूरब सिंह तथा भाभी अंजलि ने उसके कमरे में आकर मारपीट की। पीड़ित ने भागने का प्रयास किया तो भाई ने दरवाजे पर खड़ी भाभी से चाकू लेकर हमला करने को कहा इससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए और उसने काफी मुश्किल से भाग कर जान बचाई।