उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में एक युवक की जान जाते-जाते बची है। बता दे कि शहर के समीपवर्ती वीरभट्टी क्षेत्र में पिस्टल जाम होने से एक युवक की जान जा सकती थी। दरअसल गुलदार की आवाज सुनकर फायरिंग करने के दौरान अचानक पिस्टल जाम हो गई और बाद में अचानक गोलियां चलने से युवक का जबड़ा टूट गया जिसे हल्द्वानी कृष्णा अस्पताल में एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया और आईसीयू में भर्ती कर युवक को उपचार दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वीरभट्टी बिष्ट स्टेट निवासी 36 वर्षीय उदयराज सिंह बिष्ट ने शनिवार देर रात करीब 2:00 बजे घर के बाहर गुलदार की आवाज सुनी जिसे भगाने के लिए वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर बाहर आ गए और उन्होंने हवाई फायरिंग कर गुलदार को भगाने का प्रयास किया मगर पिस्टल जाम हो गई और वह पिस्टल ठीक करने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक गोलियां चल गई जो कि सीधे उनके जबड़े में लगी जिससे उनका जबड़ा टूट गया ।जब घर में मौजूद मां ने यह सब देखा तो उनके होश उड़ गए। देर रात उन्हें अस्पताल ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण सुबह 108 को फोन कर मदद मांगी गई। एंबुलेंस ने उन्हें तत्काल हल्द्वानी भिजवाया। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस भी उनके घर पर पहुंच गई मगर वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक को कृष्णा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है और पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच करेगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड