Uttarakhand:- नहाने के दौरान गंगा में बहा युवक….. तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों ना सिर्फ़ राज्य बल्कि राज्य के बाहर से भी लोग गर्मी के चलते गर्मी से राहत पाने के लिए यहां पहुंचते हैं और गर्मी के सीजन में गंगा तथा आसपास के क्षेत्र में नहाने के दौरान डूबने के मामले सबसे अधिक मात्रा में सामने आते हैं। राज्य में फिर से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है।

बता दे कि ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के पास मुंबई घाट पर नहाने के दौरान दिल्ली का एक युवक गंगा में बह गया। वह दिल्ली से अपने चार दोस्तों के साथ घूमने आया था। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया और पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।