Uttarakhand-सेना में भर्ती करवाने के नाम पर युवक से ठगे 6 लाख रुपए….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अक्सर चोरी, ठगी आदि के मामले देखने को मिलते हैं। एक ऐसी ही खबर रायवाला से सामने आई है। बता दे कि यहां पर युवक से सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 6 लाख ₹30000 के ठगी की गई।पीड़ित युवक ने थाना रायवाला पुलिस से शिकायत की। जानकारी के मुताबिक कबूलपुर रायघाटी भीकमपुर हरिद्वार निवासी रोहित कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि वह अपने मौसी के घर 2 वर्ष पहले रायवाला में आया था और यहां उसकी मुलाकात प्रतीतनगर रायवाला निवासी एक युवक से हुई जिसने भारतीय सेना में भर्ती करवाने के लिए उसे प्रोत्साहित किया और कहा कि उसकी जान पहचान सेना के अधिकारियों के साथ हैं तथा वह उसे सेना में भर्ती करवा देगा। इसके लिए उसने 6 लाख 30 हजार रुपए मांगे और युवक की बातों पर यकीन कर पीड़ित ने उसे पैसे दे दिए लेकिन बाद में भर्ती करने के बजाय वह इधर-उधर की बातें करने लगा तथा पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ इसके बाद उसने फोन पर बात करते हुए पैसे वापस मांगे और वह ना नुकुर करने लगा इसके बाद युवक के घर जाकर बात की मगर वह पैसा लौटाने से इंकार कर रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है और शिकायत मिलने पर मामले में निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।