Uttarakhand-दवा बैन होने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने दी यह प्रतिक्रिया

उत्तराखंड राज्य में पतंजलि उत्पादों को बनाने वाले दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर कुछ दिन के लिए बैन लग गया था। बता दें कि दवा पर बैन लगने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक अधिकारी ने 30 साल की कड़ी मेहनत पर 1 मिनट में पानी फेर दिया। आयुर्वेद अधिकारी पर बाबा रामदेव ने जमकर निशाना साधा और कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई? कहा कि अधिकारी ने माफी मांग ली तो हमने माफ कर दिया क्योंकि हम साधु हैं नहीं तो अधिकारी से बहुत बड़ा पाप हुआ है। साथ में बाबा रामदेव ने यह भी कहा है कि सारे नियम तथा मापदंडों को पूरा करने के बाद ही दवा उत्पादन के लिए हमें लाइसेंस दिया गया था और इसी के तहत आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जा रही थी और जब नियम तथा मापदंडों के तहत दवाइयों का निर्माण हो रहा था तो एक अधिकारी कैसे उसे बंद कर सकता है। अगर विज्ञापन की बात थी तो पूछना चाहिए था। बता दें कि दिव्य फार्मेसी कि जिन दवाइयों पर बैन लगा था वह अब हट चुका है मगर इस घटना के बाद योग गुरु बाबा रामदेव का क्रोध जमकर बरसा। यही नहीं बल्कि पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेदिक दवा पर प्रतिबंध लगाए जाने को गैर जिम्मेदाराना काम बताया और उन्होंने कहा कि अधिकारी द्वारा किए गए इस काम से आयुर्वेद और आयुर्वेदिक परंपरा को नुकसान पहुंचा है। जब हमने इस मामले को सरकार के सामने रखा तो उन्होंने गलती में सुधार किया है तथा उत्तराखंड सरकार की पहल पर बैन हट चुका है।

One thought on “Uttarakhand-दवा बैन होने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने दी यह प्रतिक्रिया

  1. बैन लगने के बाद इन प्रतिक्रियाओं से लगता है कि या तो आयुर्वेद अधिकारी को मोटी रकम नहीं मिली या फिर राजनीतिक आड़ मिली।

Comments are closed.