![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
कुछ हफ्ते पहले धर्म संसद में भड़काऊ भाषण के कारण यति नरसिंहानंद पर एक बार पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। तथा इस बीच एक स्थानीय महिला ने हरिद्वार कोतवाली में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना में शिव मंदिर के परमाध्यक्ष यति नरसिंहानंद पर मुकदमा दर्ज करते हुए कहा है कि पिछले दिनों यती नरसिंहानंद ने यूट्यूब पर इंटरव्यू दिया था।
जिसमें उनके द्वारा मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी उन्होंने अपनी इस टिप्पणी से ना सिर्फ मुस्लिम महिलाओं पर उंगली उठाई है बल्कि उनकी भावनाओं को भी आहत किया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि संत ने मुस्लिम महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की है जो काफी शर्मनाक होने के साथ-साथ महिलाओं की लज्जा भंग करने की श्रेणी में आता है। केस दर्ज करने वाली महिला निरंजनी अखाड़ा निवासी रुचिका है।
तथा महिला की तहरीर के आधार पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा है कि उन्होंने संत के खिलाफ धारा 509 और 295 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)