Uttarakhand-राज्य के इन क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को भूस्खलन समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पहाड़ों में आगामी 5 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को बुधवार के दिन पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी रहेगा। वहीं मैदानी जिलों में हल्की- हल्की बारिश हो सकती है। राज्य में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा गया है। नदियों के किनारे बसे लोगों को प्रशासन ने सचेत कर दिया है। राज्य में बारिश को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के इंतजाम भी प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में नेशनल हाईवे समेत अन्य सड़कें बाधित होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और फिलहाल 5 अगस्त तक पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई जा रही है।