Uttarakhand:- अल्मोड़ा समेत इन जिलों में बारिश को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के दौरान लगातार बारिश हो रही है पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई सड़के भी बंद है। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में सोमवार को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में भारी बारिश के बाद मलबा आने से 39 सड़के भी बंद है जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र की 34 सड़के हैं और बंद सड़कों को खोलने का काम भी लगातार किया जा रहा है। बारिश से कई पेयजल लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे लोगों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली चमकने और तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है तथा सोमवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply