उत्तराखंड राज्य में आगामी रविवार से मौसम बदलने के आसार है। बता दे कि पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आ सकती है और वर्षा तथा बर्फबारी के आसार भी बना रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है और मौसम विभाग ने आगामी सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली व पिथौरागढ़ में बारिश तथा बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। इससे निचले क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। देहरादून में बीते शुक्रवार की सुबह से चटक धूप खिल रही है और शुष्क मौसम के कारण तपमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में जल्द ही मौसम बदलेगा और इस मामले में मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन रविवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ-साथ बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है।